खगौल थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

PATNA : BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर टेंट लगाकर पूजा करना और डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। श्रद्धालु घर पर प्रतिमा बैठाकर पूजा कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा पाठ किया जाना है। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार स्कूल, कालेज एवं कोचिंग संस्थान बंद है। अतः वहां किसी तरह के पूजा-पाठ का आयोजन नहीं किया जाना है।

बैठक में पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, वार्ड पार्षद भरत पोद्दार, रीतेश कुमार उर्फ बिट्टू, राजनाथ राय, मनोज कुमार उर्फ बाबा, उमा गुप्ता, अशोक शर्मा, मो.रिंकू, मो.वसीम, चंदू प्रिंस,अजीत गांगुली उड़ान कोचिंग इंस्टीट्यूट के संतोष कुमार सिन्हा के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *