बिहार में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी; ऑक्सीजन का बड़ा प्लांट लगाने की मिली मंजूरी

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए हाजीपुर में बड़ा प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि काफी प्रयास के बाद यह संभव हो सका है, जिससे बिहार को आक्सीजन की कमी नहीं होगी।

बता दें, ब्रेवो फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कंपनी हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में आक्सीजन प्लांट लगाएगा। इसके लिए मशीन जर्मनी से लाई जा रही है। प्लांट में जून के तीसरे सप्ताह से ऑक्सीजन का सिलेंडर मिलने लगेगा। यहां से प्रतिदिन 40 किलोग्राम का 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर निकलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने इसके लिए पहल की थी, जिस पर ब्रेवो फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कंपनी ने सहमति प्रदान की है। प्लांट के लिए जल्द जमीन उपलब्ध कराने एवं आवश्यक मदद के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के प्रति आभार व्यक्त किया। बियाडा ने हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी को जमीन भी उपलब्ध करा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *