नगर परिषद खगौल की ओर से स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन

खगौल। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को नगर परिषद खगौल की ओर से स्वच्छता के लिए श्रमदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं नगर सभापति सुजीत कुमार ने झाड़ू लगाकर साफ सफ़ाई और स्वच्छता का संदेश दिए। सामुदायिक भवन छोटी खगौल से लेकर मोती चौक तक श्रमदान अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर सभापति ने बताया कि हम सबको स्वच्छता के प्रति सजग रहना होगा। स्वच्छता से ही छोटी मोटी बीमारियों को खत्म किया जा सकता है। गांधी जयंती पर साफ सफ़ाई कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रध्दांजलि अर्पित करें। इसी संकल्प के साथ आज पूरे खगौल मे स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना अंतर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के थीम कचरा मुक्त भारत के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ऐसे स्थलों का चिह्नांकन किया गया है, जहां कूड़ा जमा होता है और उन स्थलों की साफ-सफाई की जा रही है। भविष्य में कूड़ा जमा न हो इसके लिए लोगों को आदत परिवर्तन के लिए 3 माह तक लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आगा खान फाउंडेशन एवं GSSG ने सहयोग किया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार सिंह, मुकेश कुमार मंडल स्वच्छ भारत मिशन एक्सपर्ट, असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर मों मेराज, गुप्ता जी, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस, शाहनी प्रवीण, हरेंद्र कुमार, सफ़ाई कर्मी, वार्ड जमादार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *