मौसम विभाग ने 22 जून तक जारी की ऑरेंज अलर्ट, जाने कौन से जिले ज़यादा होंगे प्रभावित

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

बिहार में मानसून की बारिश पिछले पांच दिनों से जारी थी, लेकिन गुरुवार को लोगों को इससे थोड़ी राहत मिलीती नज़र आई। बिहार के दक्षिण पश्चिम इलाके में हुई जोरदार बारिश की वजह से गुरुवार को अन्य जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना समेत राज्‍य के कई जिलों में कल बारिश नहीं हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को गया में केवल 12.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान के अनुसार पिछले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण पूर्व के जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई थी। मौसम विभाग ने सम्भावना जताई है की 22 जून तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है।

बता दें की मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम व् उत्तर मध्य बिहार के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानो का कहना है की राजस्‍थान से असम तक ट्रफलाइन गुजर रही है। इस कारण बिहार समेत उत्‍तरप्रदेश, मध्‍य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश हो रही है। बिहार में मानसून के आगमन के साथ खूब बारिश हो रही है।

मालूम हो की राज्‍य और पड़ोसी देश नेपाल के अधिकांश हिस्‍से में हो रही बारिश के कारण गोपालगंज, पश्चिम चंपारण आदि इलाके की नदियां उफान पर हैं। गंगा समेत अन्‍य नदियों का जलस्‍तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीँ दक्षिण पूर्व व् दक्षिण मध्य के कई हिसों में बिजली गिरनी की भी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को ज़यादा सावधान रहने की जरूरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *