वाई एम सी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK-DESK)

खगौल। हिंदी दिवस के अवसर पर खगौल के वाई एम सी पब्लिक स्कूल में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के निदेशक रितेश कुमार, अनन्या सागर, स्नेहा संगम, मिश्रा सर, अश्विनी सिन्हा सहित अन्य शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।

हिंदी दिवस के तहत पोस्टर प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता, भाषण, काव्य गोष्ठी, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कई विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह पूर्वक भाग लिया।

जिसमें शुभम कुमार ने प्रथम, नीतू कुमारी ने द्वितीय तथा सरफराज ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर देश में हिंदी भाषा का महत्व व संस्कृति में योगदान पर शिक्षकों एवं छात्रों ने अपने विचार प्रकट किए।

स्कूल के निदेशक रीतेश कुमार ने कहा कि हिंदी देश को जोड़ने वाली भाषा है। भाषा, संस्कृति और लिपि में गहरा नाता होता है।
उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता और विकास में हिंदी भाषा का अहम योगदान है।

हिंदी से हिंद है। उन्होंने कहा कि अब हिंदी राष्ट्र भाषा की गंगा से विश्व भाषा का गंगासागर बन रही है। आज वह संख्याबल और शब्दों की संख्या के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी भाषा बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *