जीकेसी दिल्ली कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – DESK)

नयी दिल्ली, 15 फरवरी ग्लोबल कायस्थ कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) दिल्लीकार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैछक जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। फॉरेन कॉरेसपॉंडेंट क्लब , दिल्ली में जीकेसी दिल्ली कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन की अध्यक्षता मे हुई।

इसमे दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष इंजीनियर सुनील, राजीव कांत , राष्ट्रीय सचिव श्री हीरा लाल कर्ण जी के अतिरिक्त अजय अमृतराज , अभय सिन्हा ,बी के मल्लिक , भटनागर जी वीर रंजन ,आशीष प्रकाश एवं सिद्धार्थ जी उपस्थित हुए।एक खुले मंच के तहत कुछ सार्थक विचारों एवं कार्यक्रम को सामने रखा गया जिसमें जीकेसी के भविष्य की योजनाओं को सामने रखकर आपसी सहमति से निम्न बिंदुओं पर कार्य करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जूम मीटिंग प्रत्येक महीने दूसरे शनिवार को होगी,लघु उद्योग को स्थापित करना, मेडिकल टीम तैयार किया जाना जो 24 घंटे प्राथमिक सुविधा उपलव्ध करा सके, चित्रांश नेटवर्क इंटरनेशनल के कार्य को लोगो तक पहुँचना, दिल्ली का एक बैंक एकाउंट खोलना,

वैश्विक चित्रांश व्यापारिक संघ का गठन, सभी जीकेसी सदस्य को (प्राथमिक सदस्यता प्रमाणपत्र) देना,महादेवी वर्मा जी कि जयंती मनाना – 26 मार्च को, कार्यक्रमों की वार्षिक सूची बनाना ( होली मिलन करना, मीडिया टीम को ससक्त करना, सभी प्रकोष्ठों की भागीदारी सुनिश्चित करना, पॉलिटिकल प्रकोष्ठ की समीक्षा – दिल्ली कॉर्पोरेशन के चुनाव कि तैयारी,जीकेसी के सदस्य एवं उनके परिवार में कौशल एवं दक्षता के अनुरूप उनके उपलब्धि को लोगों के समक्ष प्रकाशित करना, दिल्ली में चित्रगुप्त मंदिर और धर्मशाला की स्थापना करना, स्मारिका को लोगों तक पहुंचाना,महासम्मेलन (19 दिसंबर) में सक्रिय सदस्यों को प्रोत्साहित करना।बैठक का समापन रागिनी भाभी के सम्बोधन से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *