पटना। मंगलवार 25 जून को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नए कुलसचिव, प्रो. नागेन्द्र कुमार झा ने पदभार ग्रहण किया। प्रो. झा पूर्व में पटना विश्वविद्यालय, पटना के संकायाध्यक्ष, वाणिज्य संकाय के साथ कई पद पर आसीन रहे हैं, इसके पूर्व वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य, विश्वविद्यालय के प्रबंधन कार्यक्रम के समन्वयक, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष, वित्तीय सलाहकार जैसे कई महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किये है। वर्तमान में प्रो. झा, पटना विश्वविद्यालय के व्यावहारिक अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष शोध एवं विकास सेल के निदेशक तथा वित्त पदाधिकारी, पटना विश्वविद्यालय, पटना के पद पर कार्यरत थे।
आज पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में यहाँ के पदाधिकारीयों, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा अपार हर्ष के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रो. रिमझीम शील, प्रो. ए. के. नाग (DSW), डॉ. कृष्णनन्दन प्रसाद (महाविद्यालय निरीक्षक), डॉ. रामा कान्त शर्मा (परिसम्पदा पदाधिकारी), डॉ. रंजन, डॉ. सीमा, डॉ. अविनाश कुमार झा, डॉ. मुकेश कुमार मधुकर के साथ बहुत सारे शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। नव नियुक्त कुलसचिव, प्रो. झा ने नव निर्मित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के शैक्षणिक, शोध एवं अन्य कार्यों को तीव्रत्तर गति से आगे बढ़ाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा जताया तथा टीम भावना से कार्य निष्पादन का आह्वान किया।