बिहटा। मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र,पटन एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन सदिसोपुर के मैदान में किया गया। राष्ट्रीय गान के बाद रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहटा चन्दा कुमारी, बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन,पंचायत सरपंच अजय कुमार सिन्हा, समाजसेवी प्रीति नंदनी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार के द्वारा किया गया। कबड्डी खेल में राज युवा क्लब, बिलाप विजेता रहें एवं उपविजेता दिव्य शक्ति युवा क्लब, बसौढ़ा रहें। इसके साथ ही लड़कियों के लिए रस्सी कूद खेल का आयोजन किया गया। सभी विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दा कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस का प्राथमिक उद्देश्य खेल के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। खेल से टीम वर्क और टीम भावना का विकास होता है। ज्ञान रंजन ने कहा कि यह दिवस देश के महान खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप याद करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। कार्यक्रम का समापन पेड़ो को रक्षा सूत्र बांधकर किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सतीश कुमार, इशू कुमार, सतीश कुमार, चंदन कुमार, शुभम राज, प्रवीण कुमार पाठक, रणवीर कुमार, अमन कुमार, रोहित सिंह, अंकित कुमार, रानी कुमारी, शैलवी कुमारी, आकृति कुमारी, रिमझिम कुमारी, कुशीस कुमारी एवं सलोनी कुमारी समेत युवा मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहें।