राज्यपाल कोश्यारी पर तंज कसते हुए शरद पवार ने कंगना रनौत को लिया आड़े हाथ, कही ये बात

NASHIK (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| कृषि कानून (Farm Law) के खिलाफ देशभर में किसान प्रदर्शन हो रहा है। पहले दिल्ली और अब महाराष्ट्र के कोने-कोने में किसान सड़कों पर उतर आए हैं। ऐसे में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विरोध में और किसानों के समर्थन में बयानबाजी कर रहे हैं। इसी लिस्ट में एनसीपी सुप्रिमो शरद पवार (Sharad Pawar) भी कृषि कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में आ गए हैं। नासिक से मुंबई पैदल पहुंचे किसानों की भीड़ में शरद पवार भी शामिल हो गए हैं। शरद पवार ने एक तरफ जहां किसानों का समर्थन कर रहे हैं, बल्कि विपक्षी पार्टी पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं।

ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद की आजादी के लिए बेटे तेज प्रताप ने छेड़ी मुहिम, लोगों से की जुड़ने की अपील

हाल ही में, पूर्व कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सर्दी के मौसम में पिछले दो महीने से किसान कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसकी कोई सुध नहीं ली।’ वहीं, शरद पवार ने कहा, ‘संविधान की अवहेलना कर और बहुमत के बल पर कोई कानून पारित करा तो सकता है, लेकिन जब आम आदमी और किसान उठेंगे तो नए कानून  (New Farm Law) और सत्तारूढ़ दल के खत्म होने तक वे चुप नहीं रहेंगे।’

इसके साथ शरद पवार ने कहा, ‘जब राज्य के किसान राज्यपाल को कृषि कानूनों के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे, तो ऐन मौके पर वो गोवा चले गए।’ शरद ने इस महाराष्ट्र के राज्यपाल के अलावा इस मुद्दे में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को भी घसीटा था। शरद पवार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोश्यारी के पास पिछले साल अदाकारा कंगना रनौत से मिलने का समय था, लेकिन राज्य के किसानों से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं है।’

अपने संबोधन में पवार ने तंज कसते हुए ये भी सवाल किया कि पंजाब पाकिस्तान है? पवार ने कहा, ‘यह कहा गया कि किसान पंजाब के हैं। क्या पंजाब का मतलब पाकिस्तान है? एनसीपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि कृषि कानून विस्तृत चर्चा के बिना संसद में पारित किए गए, जबकि विपक्षी दलों ने संबंधित विधेयकों पर विस्तृत विचार-विमर्श का अनुरोध किया था। विधेयकों पर प्रवर समिति में चर्चा हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

ये भी पढ़ें- कृषि बिल के खिलाफ किसान 1 फरवरी को करेंगे ‘संसद मार्च’, सरकार से है लड़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *