MUMBAI (BIHAR NEWS NETWORK – डेस्क)| फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में कई खुलासे किए हैं. इसी क्रम में आज शनिवार को एनसीबी की टीम ने कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह के घर भी छापेमारी की है जिस दौरान एनसीबी की टीम को काफी सारी संदिग्ध चीज़ें मिली हैं.
सूत्रों के मुताबिक एनसीबी की टीम भारती सिंह और उनके पति हर्ष से पूछताछ कर रही है और घर के साथ साथ दफ्तर में भी जांच कर रही है.
ड्रग्स मामले में एनसीबी की टीम ने पिछले रविवार को फ़िल्म जगत के बड़े प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के घर छापेमारी की थी जहां जांच के दौरान ड्रग्स की बरामदगी की गई थी. ड्रग्स बरामदगी के बाद नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने कुछ हीं समय पहले ड्रग्स रखने और खरीद-फरोख्त करने के जुर्म में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला डिमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस को भी हिरासत में लिया था.