PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|
रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट
सांसद रामकृपाल यादव एवं प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव, खगौल नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, संजय कुमार, गौतम गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस ने शनिवार को नहर छठ घाट का जायजा लिया।
सांसद रामकृपाल यादव ने अधिकारियों को कहा कि घाट पर कुछ कमी है जिसे समय से पहले दुरूस्त कराए। श्री यादव ने कहा कि पहले से खगौल नगर परिषद ने इस बार अच्छी व्यवस्था किया है।
सांसद जब अपने समर्थकों के साथ में खगौल नहर घाट पर पहुंचकर जायजा लिए तो वहां हाइड्रोलिक क तरफ जलकुंभी और दलदल देख कर बिफरे और सिंचाई विभाग के इंजीनियर से फोन पर बात कर शीघ्र ही अच्छी व्यवस्था कराने का निर्देश दिया और 12 घंटे के अंदर छठव्रतियों के लिए घाट को बेहतर बनाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार से जहां जहां पर अभी भी कमी है उसको जल्द से जल्द ठीक करने को कहा।