एक दिन पहले आया मानसून आज पूरी बिहार में छा जायेगा

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

प्रदेश में शनिवार की सुबह तय समय से एक दीन पहले पूर्णिया के रास्ते मानसून का प्रवेश हुआ जो घंटे के अंदर ही बिहार के मध्य क्षेत्र से होते हुए दरभंगा तक पहुँच गया। इसके प्रभाव से बिहार के सभी हिस्सों में 3 से 27 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के अंदर पुरे बिहार में इसका प्रभाव दिखाई देगा।

इसके बाद मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रीय होगा। मानसून की तीव्रता बंगाल की खाड़ी में नमी होने के साथ ही चक्रवाती हवाओं की सक्रियता की वजह से है। बिहार में इस बार मानसून की सक्रियता पिछले 13 साल के दौरान सबसे अधिक दिखने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक यदि बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक साथ चक्रवाती हवा, तरफ रेखा के साथ ही दूसरा मानसून सिस्टम सक्रीय रहा, तो जून से सितम्बर तक बिहार के सभी हिस्सों में 1000 एमएम से अधिक बारिश का अनुमान है।

बारिश की वजह से पटना में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री काम 29.2 और न्यूनतम सामान्य से दो डिग्री काम 24.8 एमएम बारिश हुई। रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है।

3 thoughts on “एक दिन पहले आया मानसून आज पूरी बिहार में छा जायेगा

  1. Pretty nice post. I simply stumbled
    upon your blog and wanted to mention
    that I’ve truly loved browsing your weblog
    posts. In any case I’ll be subscribing for your
    feed and I hope
    you write once more very soon!

  2. I am curious to find out what blog platform you are working with?
    I’m having some small security issues with my latest blog and I would like to find something
    more safe. Do you have any recommendations?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *