मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार सीजन-10 का क्राउन लॉन्च

पटना : ब्रांड एनसी एवं नारी नीति फाउंडेशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित कूकबूक कैफे में मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार सीजन-10 का क्राउन लॉन्च किया गया। क्राउन की लॉन्चिंग देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर व शो डायरेक्टर नितीश चंद्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिक्षाविद माया शंकर, दिव्या सिंह, मिसेज ग्लोबल बिहार की विजेता रंजू, सुखप्रीत कौर, अनमोला, खुशी सिंह, खुशी भारती के साथ-साथ निहारिका, बबिता, अक्षिता मिश्रा, इश्मित चावला, डॉ. पूनम चौधरी और मशहूर लोक गायिका नीतू नवगीत की मौजूदगी रही। इस अवसर पर मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार सीजन-10 का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।

शो के बारे में फैशन डिजाइनर व शो डायरेक्टर नीतीश चंद्रा ने बताया कि यह मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार का दसवां सीजन है। इस सीजन के लिए देश के विभिन्न प्रांतों में रहने वाली 300 से अधिक बिहारी महिलाओं ने मिस और मिसेज केटेगरी के लिए अपना ऑनलाइन ऑडिशन दिया था जिसमें से हमारे द्वारा टॉप 20 प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस शो के लिए चयनित बिहारी महिलाएं देश के विभिन्न प्रांतों से हिस्सा ले रही हैं जिनमें बिहार, यूपी, झारखंड, कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि है। ये सभी महिलाएं अलग-अलग पेशे से आती है जिनमें हाउस वाइफ, बैंकर, डॉक्टर, मॉडल आदि शामिल हैं। नीतीश चंद्रा ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा 2013 से ही बिहार के सकारात्मक ब्रांडिंग के लिए इस शो का आयोजन हर वर्ष किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार के लोगों का प्यार और विश्वास इस शो के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है, हमें उम्मीद है हम आगे भी इस शो को इसी ऊर्जा के साथ करते रहेंगे। इस शो का मकसद बिहार की बेटियों के प्रतिभा को निखार कर उन्हें उनके मुकाम तक पहुँचाना है ताकि वो समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सके। नीतीश चंद्रा ने बताया की इस शो का ग्रैंड फिनाले पटना के पाटलिपुत्रा कॉलोनी गोलंबर स्थित द औरम हॉल में 30 जून, 2024 को होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से कई दिग्गजों की उपस्थिति रहेगी। वहीं नारी नीति फाउंडेशन इंडिया की प्रबंध निदेशिका शारदा नितीश चंद्रा ने बताया कि इस वर्ष नवंबर में दिल्ली में भी नेशनल ब्यूटी पजेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिहारी महिलाओं को खास प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस शो का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *