बुद्धिजीवी वर्ग ने किया मिलन समारोह का आयोजन

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

●मोती चौक स्थित गणेश मिल में रविवार को खगौल के बुद्धिजीवियों का हुआ मिलन समारोह

मोती चौक स्थित गणेश मिल में रविवार को बुद्धिजीवियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पाटलिपुत्र सांसद से लेकर वार्ड पार्षद, मीडिया कर्मी, समाज सेवी, राजनैतिक कार्यकर्ता, रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सदस्य शामिल रहे. इस अवसर पर समारोह के दौरान सभी ने छककर लिट्टी चोखा का आनंद उठाया.

कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने, स्कूलों के खुलने एवं लंबे समय बाद वहां बच्चों का पठन-पाठन शुरू होने की खुशी में बुद्धिजीवी मंच द्वारा शानदार मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें खगौल के वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, राजनेताओं के अलावा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के तमाम प्रमुख नागरिक मौजूद रहे. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया जब खगौल के सभी प्रबुद्ध नागरिक मिलन समारोह में एक जगह इकट्ठा हुए.

कार्यक्रम के आयोजक वार्ड पार्षद भरत पोद्दार ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से लोगों के बीच आई आपसी दूरी को कम करने के लिए खगौल नगर वासियों के बीच इस तरह के मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. समय-समय पर ऐसे बैठकों के माध्यम से नगर की समस्याओं पर आपस में चर्चा कर उनके निदान की कोशिश की जाएगी.

इस अवसर पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व विधायक श्रीमती आशा सिन्हा, पूर्व बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अनामिका सिंह, डॉ शंभु शरण सिंह,के के झा, भाई सनोज यादव, रवीश कुमार, प्रदीप प्रियदर्शी, बिमलेश कुमार, कुमार अविनाश पिंटू, पूर्व नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार, रीतेश कुमार उर्फ बिट्टू, राकेश कुमार, उमा गुप्ता,संजय गुप्ता,आशुतोष श्रीवास्तव, अजनीश प्रभाकर उर्फ बुल्लू, दीपक पासवान, मनोज केसरी, हर्षचंद गुप्ता,ज्ञानी प्रसाद, अनिल कुमार, गौतम कुमार, विष्णु गुप्ता, संगीता सिन्हा, माला सिन्हा, खगौल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश आदि लोग मौजूद थे.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *