पटना। सोमवार 16 सितम्बर को अपराह्न में बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सदस्यों के साथ चैम्बर प्रांगण में नितिन नवीन, नगर विकास एवं आवास मंत्री, बिहार के साथ बैठक हुई तथा मंत्री ने चैम्बर के कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में सिलाई-कटाई, ब्यूटिशियन, कम्प्यूटर एवं मेंहदी के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरण किया।बैठक में श्रीमती सीता साहु,महापौर, श्रीमती रश्मि कुमारी,उप महापौर एवं नगर आयुक्त अनिमेश कुमार परासर भी सम्मिलित हुए।
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने अतिथियों एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि गैर-आवासीय सम्पत्ति कर के वार्षिक किराया में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी गयी जिसके कारण राज्य भर के उद्यमी एवं व्यवसायी परेशान हैं इस पर पुर्निर्वचार करते हुए इसे व्यवहारिक बनाया जाए, शहरों के बीच जो सड़क का निर्माण या उसकी मरम्मति होती है हर बार उसकी उँचाई बढ़ा दी जाती है जिसके कारण जो पुराने मकान या दुकान बने हैं वह नीचा होतें जा रहे हैं जिससे जल जमाव की गंभीर समस्या बन गई है। इसलिए जो भी सड़क का निर्माण या उसकी मरम्मति होती है उसे पूरी तरह से तोड़कर उसकी जो पहले की उँचाई थी उसी के आधार पर बनाया जाना चाहिए, पटना के आस-पास 1000 से 1500 एकड़ जमीन को अधिग्रहित कर एनसीआर के भांति न्यू टाउनशीप ग्रीन सिटी बनाया जाना चाहिए एवं शहरों में ई-रिकशा की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसके नियंत्रण की ठोस व्यवस्था किया जाना चाहिए ।
इस अवसर पर चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष पी० के० अग्रवाल ने कहा कि गैर आवासीय सम्पति कर पर पुनर्विचार किया जाये उन्होंने पटना नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों कि सराहना करते हुए कहा कि आगे और बेहतर करने का प्रयास होगा ।
इस अवसर पर चैम्बर के नगर विकास उप समिति के संयोजक एन० के० ठाकुर ने नगर विकास विभाग से संबंधित एक विस्तृत ज्ञापन समर्पित किया जिसमें ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण करने, जलजमाव की समस्या को दूर करने, जलापूर्ति की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने, पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने, यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने, ट्रान्सपोर्ट नगर में सड़कों की दयनीय स्थिति अविलम्ब दुरुस्त कराने, पटना के राजेन्द्र नगर, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, कंकड़बाग एवं आशियाना नगर में सड़को को दुरुस्त करने, बिल्डरों एवं आर्किटेक्ट को पैनल में शामिल होने के लिए पंजीकरण का ऑन गोइंग प्रक्रिया करने को स्थिति जो काफी दयनीय है, ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शा पास करने के लिए सक्षम प्राधिकारी को नामित करने, बिहार अपार्टमेंट ऑनरशीप एक्ट 2006 के क्रियान्वयन के लिए नियम बनाने, मास्टर प्लान नक्शा में आवश्यक संशोधन करने एवं अटल पथ तथा जे० पी० गंगा पथ के कनेक्टिंग सड़कों को बेहतर बनाने तथा कनेक्टिंग सड़कों पर अंडरपास बनाने आदि का उल्लेख किया ।
नितिन नवीन, नगर विकास एवं आवास मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि साफ-सफाई कि व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए यह आवश्यक है कि कचरा का पृथकीकरन का कार्य हो जो अकेले नगर निगम से सम्भव नहीं है इसके लिए जन भागीदारी अत्यावश्यक है। इसके लिए दो हजार लोगों की टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो घर-घर जाकर लोगों को गीला और सुखा कचरा को कैसे अलग-अलग करें यह बतायेंगे क्योंकि मिक्स कचरा, कचरा है और पृथक कचरा सोना है, दो माह में प्रोसेसिंग यूनिट चालू हो जायेगा। उन्होंने सदस्यों से पार्किंग एवं अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए अलग से सभी एस्टेक होल्डर से बात कर बीच का रास्ता निकालने को कहा। बिल्डर की समस्या पर उन्होंने अलग से एक बैठक करने का आश्वाशन दिया । नया टाउनशिप बनाने पर वार्ता चल रही है। जहाँ आवश्यकता होगी सरकार जमीन खरीदकर डंपिंग स्टेशन बनाएगी।
इस अवसर पर चैम्बर के कौशल विकास उप समिति के संयोजक मुकेश कुमार जैन ने 10 फरवरी 2014 से प्रारम्भ हुए चैम्बर के कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र से दस साल में हुए उपलब्धियों का विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि अभी तक सिलाई-कटाई, कम्प्यूटर, मेहँदी, ब्यूटिशियन, टैली एकाउन्टींग कोर्स एवं क्वीलट बैग में कुल 3460 युवक एवं युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने आगे बताया कि आज माननीय मंत्री के कर कमलों द्वारा सिलाई-कटाई में प्रशिक्षित 133 महिलाओं, ब्यूटिशियन में 65, मेंहदी में 84 एवं कम्प्यूटर में 58 प्रशिक्षण प्राप्त किए युवक एवं युवतियों कों प्रमाण-पत्र दिया गया ।
इस कार्यक्रम में चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष आशीष शंकर एवं प्रदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष सुबोध जैन, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, पी० के० अग्रवाल, मुकेश जैन, एन० के० ठाकुर, विशाल टेकरीवाल, ओ० पी० टिबरेवाल, राजेश जैन, पवन भगत, सावल राम डरोलिया, अजय कुमार, बिनोद कुमार, विकास कुमार, भोजपुर चैम्बर के आदित्य विजय जैन, नालन्दा चैम्बर के सुशील कुमार एवं राज कुमार, अखिलेश कुमार, ए० के० पी० सिन्हा, पी० के० सिंह, आशीष प्रसाद, अजय गुप्ता, बहजाद करीम, राजा बाबु गुप्ता, शशि गोयल, के० के० अग्रवाल, अशोक कुमार एवं अन्य सम्मानित सदस्य सम्मिलित हुए ।