खगौल के महिला महाविद्यालय में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस

PATNA, KHAGAUL(BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|72 वां गणतंत्र दिवस खगौल स्थित महिला महाविद्यालय में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्या मीनाक्षी प्रसाद ने झंडोतोलन किया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी.

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।नृत्य,गीत एवं सजावट की प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई. नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति कुमारी , अर्थशास्त्र विभाग,द्धितीय पुरस्कार पूजा तथा गाने में खुशबू और रिंकी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. शिल्पी सिंह प्रीती कुमारी,रिया कुमारी,बीएससी पार्ट- । को सजावट में पुरस्कृत किया गया.

इस अवसर पर डॉ चित्रा गुप्ता , डॉ इरा यादव , डॉ उदय राज उदय , डॉ ब्रजवाला साह आदि सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ मीनाक्षी प्रसाद ने कहा कि महाविद्यालय परिवार हमेशा छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत है. महाविद्यालय में कॉमर्स एवं स्नात्तकोत्तर विभाग में शिक्षण शुरु करने के लिए विश्वविद्यालय से अनुमोदन प्राप्ति हेतु प्रयासरत है. अंत में उन्होंनेे सभी छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश का एक बेहतर एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की शुभकामना संदेश दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *