पहली बार सवा मन चूड़ा दादी जी को किया जाएगा अर्पित

JAMUI (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

विजय कुमार की रिपोर्ट

● देश भर से 5000 श्रद्धालु लेंगे भाग

●10 अप्रैल से श्री श्याम रानी सती मंदिर में दो दिवसीय महा अभिषेक महोत्सव देशभर के जुटे हुए श्रद्धालु.

शहर के पुरानी बाजार स्थित श्री श्याम रानी सती मंदिर परिसर में श्री श्याम रानी सती ट्रस्ट के तत्वाधान में आगामी 10 अप्रैल से दो दिवसीय महा विषयक महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा. इस दो दिवसीय महोत्सव में देश भर से 5000 श्रद्धालु भाग लेंगे इस दौरान कई प्रकार के भक्ति कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.

जानकारी देते हुए श्री श्याम रानी सती ट्रस्ट के संयोजक प्रकाश भालोतिया ने बताया कि इस दो दिवसीय महा अभिषेक महोत्सव 10 और एक ग्यारह अप्रैल के होने वाले कार्यक्रम के दौरान पहले दिन 10 अप्रैल को देश में पहली बार सवा मन चूड़ा (लहठी) दादी जी को अर्पित की जाएगी. साथ ही शक्ति की आराधना के पश्चात जावा फुल से महा अभिषेक होगा.

इसके उपरांत श्री रानी सती सत्संग मंडल हावड़ा के द्वारा भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा महोत्सव के दूसरे दिन 11 अप्रैल को 63 वा जावा फूलों का महा अभिषेक कार्यक्रम शुरू होगा. इस दौरान सुबह से उपस्थित सभी भक्तगण बारी-बारी से दादी जी का अभिषेक और मंत्रोच्चारण के बीच पुष्प अर्पित करेंगे. इसके अलावा दादी जी को सिंदूर चुनरी और गजरा अर्पित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह है कि इस कार्यक्रम में देश प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जिससे पूरा शहर रंग-बिरंगे पोशाकों से सुसज्जित देश के हर एक क्षेत्र से आए वक्त मेहमानों से पटा रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *