रेल परिचालन पर दिख रहा है लॉकडाउन का असर

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

लाॅकडाउन का असर रेल परिचालन पर भी दिख रहा है। यात्रियों की कमी से शताब्दी एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस सहित कई साड़ी लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया हैं। इसके साथ ही लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हो रही है। दिल्ली से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के बीच चलने वाली कई साड़ी लोकल ट्रेनें रद कर दी गई है। इससे नीचे लिखे निम्नलिखित ट्रेनों से सफर करने वाले कर्मचारियों और अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

पुरानी दिल्ली-टूंडला एमईएमयू विशेष (04184/04183), पुरानी दिल्ली-हाथरस किला एमईएमयू विशेष (04418/04417), नई दिल्ली-अलीगढ एमईएमयू विशेष (04414/04413) गाजियाबाद-मथुरा ईएमयू विशेष (04420/04419) को 17 मई तक नहीं चलाने का फैसला किया या है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 17 मई तक लाॅकडाउन है इसलिए उक्त ट्रेनों को रद करने का फैसला किया गया है। इन ट्रेनों से सफर करने वाले सरकारी कर्मचारियों की भी परेशानी बढ़ गई है। इसके साथ ही इलाज व अन्य जरूरी काम के लिए सफर करने वालों को भी दिक्क्त होगी।

कुछ दिनों पहले तक बंगाल जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें भरी हुई चल रही थीं, लेकिन अब स्थिति बदलने लगी है। सोमवार को सियालदह दुरंतो में चार सौ के करीब सीटें खाली रह गईं। वहीं, मंगलवार को रवाना होने वाली सियालदह एसी विशेष में साढ़े तीन सौ सीटें खाली हैं। बता दें कि दिल्ली के साथ ही हरियाणा एवं यूपी में भी लाॅकडाउन को आगे बढ़ाया जा चुका है। अब इन राज्यों में 17 मइ तक के लिए लाॅकडाउन लगाया गया है। इसके कारण लोग घर पर ही रह रहे हैं बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैंं। जिसके कारण ट्रेनों में भीड़ कम हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *