RANCHI (BIHAR EWS NETWORK- डेस्क)| राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 23 दिसंबर 2017 से चारा घोटाले मामले में जेल में बंद हैं. दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनाई थी. देवघर और चाईबासा केस में उनको जमानत मिल चुकी है, लेकिन दुमका मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है और इसी केस में आज उनकी सुनवाई रांची हाई कोर्ट में होने वाली थी पर सीबीआई के अपील पर अदालत ने सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है.
9 नवंबर को होनी थी सुनवाई
दुमका मामले में 9 नवंबर को लालू प्रसाद की सुनवाई रांची उच्च न्यायालय में होने वाली थी पर लालू यादव के अर्जी पर आज की तारीख दी गई थी. लालू प्रसाद यादव के वकील ने अदालत से कहा था कि 6 नवंबर को लालू से संबंधित एक मामले की सुनवाई है. इसी दिन जमानत याचिका पर भी सुनवाई की जाए जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था लेकिन सीबीआई की आग्रह स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख 23 नवंबर को रखी है. कोर्ट ने 23 नवंबर तक सीबीआई को काउंटर फ़ाइल करने का निर्देश दिया है.
अनुराग