खगौल। केंद्रीय विद्यालय खगौल में प्राचार्य श्रीमती स्निग्धा आनंद के नेतृत्व में एक घंटे के लिए श्रमदान- कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गांधी जयंती के ठीक पहले एक अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे एक घंटे के लिए श्रमदान किया जाना सुनिश्चित था। प्राचार्य द्वारा यह बताया गया कि इस कार्यक्रम की तैयारी एक दिन पूर्व में ही कर ली गई थी और उसी का परिणाम है कि छात्रों और शिक्षकों ने इस पुनीत कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बताता चलूं कि दानापुर रेलवे डिविजन द्वारा भी दानापुर रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय खगौल के छात्र और छात्राओं ने स्वच्छता-संदेश पर केंद्रित अपने कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों से आम लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दानापुर रेल डिवीजन के डीआरएम श्री जयंत कुमार चौधरी थे। श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी, स्काउट-गाइड एवं केंद्रीय विद्यालय खगौल के छात्र-छात्राओं ने समेकित रूप में किया था। दानापुर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय विद्यालय खगौल से उपस्थित शिक्षकों में श्री सी बी सिंह, श्रीमती आशा कुमारी, श्री अभिषेक कुमार, श्रीमती पल्लवी सिंह, श्री विपुल विकास, श्री विनोद कुमार, श्रीमती शिखा सुमन एवं सुनील बैरवा प्रमुख हैं।