जानें कैसा होगा आज मौसम का हाल, किन जिलों में होगी बारिश

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- DESK)

राजधानी में दिन भर उमस वाली गर्मी से लोग परेशान रहे। दोपहर में सूरज की तल्ख किरणें पसीने से तरबतर करती रहीं। शाम ढलते राजधानी के आसमान में कुछ देर के लिए बादल छाये। राजधानी के कुछ इलाकों में मात्र 0.6 मिमी बारिश हुई। बूंदाबांदी के बाद उमस ने और परेशान कर दिया।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना का अधिकतम तापमान सोमवार को 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। गया का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 35.2 डिग्री जबकि पूर्णिया में 34 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक मानसून ट्रफ पटना और जमशेदपुर से होकर गुजर रही है। देर शाम बूंदाबांदी की वजह भी इसी ट्रफ को माना जा रहा है। राज्य के तीन जिलों मधुबनी, भागलपुर और बांका में मंगलवार की दोपहर तक भारी बारिश का अलर्ट है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में मानसून की ट्रफ लाइन का पश्चिमी भाग हिमालय की तराई में स्थित है तो पूर्वी छोर गोरखपुर, गया, जमशेदपुर से होकर दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है।

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-मध्य एवं उत्तर पूर्व के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश तो उत्तर-पश्चिम भाग के सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जगहों पर रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *