रांची। बॉलीवुड अभिनेता किस्सु राहुल झारखंड के चतरा ज़िला में राजकीय इटखोरी महोत्सव में शामिल होने आए थे। किस्सु राहुल को अपने बीच देख कर दर्शकों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा था।किस्सु राहुल चतरा पहुँचते ही सबसे पहले माता भद्राकाली की दर्शन कर पूजा अर्चना कर झारखण्ड के लोगो के ख़ुशहाली और विकास की कामना किए। उसके बाद साल में महोत्सव में साहिल हुए। किस्सु राहुल के आते ही पूरे महोत्सव का स्वरूप बदल गया। लोगों का आकर्षण और लोगों का जोश देखने लायक था। किस्सु राहुल का पहला प्रस्तुति झारखण्ड पुलिस के वीर जवानों को समर्पित था। उसके बाद सदाबहार बॉलीवुड के अलग-अलग गानों पर अपनी प्रस्तुति दिये। हज़ार की भीड़ में लोग मोबाइल फ़ोन की लाइट लगा के प्रस्तुति का आनन्द ले रहे थे और किस्सु राहुल का स्वागत पूरे जोश के साथ कर रहे थे। लोगो का इतना प्यार और उत्साह देख के किस्सु राहुल ने भी लोगो का आभार व्यक्त किया।
किस्सु राहुल को चतरा सांसद सुनील सिंह एवं चतरा उपायुक्त अबू इमरान,एसपी चतरा राकेश रंजन के द्वारा शाॅल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।किस्सू राहुल ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।अब तक किस्सु राहुल की 6 फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है जिसमें बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्मे शामिल है। किस्सु राहुल काफी सारे विज्ञापन फिल्मों में भी नजर आ रहे है। उनकी आने वाली फ़िल्मो में -किक लगा दे इंडिया, तुम बिन जी ना सकेंगे सनम। इसके साथ साथ और भी कई फ़िल्मो और वेब सीरीज की शूटिंग चल रही हैं।