जिस अपहरण के मामले में पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है वह सच है या महज एक साजिश; जानिए पूरी घटना

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

यह कहानी दिन प्रतिदिन पूरी फ़िल्मी बनती जा रही है, सच क्या है क्या नहीं इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है | 32 साल पुराने जिन दो व्यक्तियों के अपहरण काण्ड में जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफतार किये गए है | पप्पू यादव को गिरफ्तार करने की वजह उन्ही दोनों में से किसी एक की अपहरण का बताया जा रहा है |

वारंट की अवधि में उन्ही दोनों में से किसी एक की बेटी का की शादी में दूल्हा पक्ष से 17 फ़रवरी को पप्पू यादव मुख्या अतिथि बने थे | वर-वधु को उन्होंने आशीर्वाद भी दिया था, और इस प्रकरण के बाद वे चुप है | हालाँकि, दूसरे अपहृत राजकुमार यादव अब मीडिया के सामने आये है और इसे कन्फ्यूजन का केस करार दिया है |

राजकुमार यादव का कहना है की, उमाकांत यादव बौआ जी के ससुर है | उमाकांत यादव इस केस के सम्बन्ध में कुछ भी नहीं बोलना चाहते है | दो दिनों से जब ये प्रकरण तेज हुआ है तबसे वे किसी से बात नहीं कर रहे हैं |

दरअसल आपको बता दें की, उमाकांत यादव उर्फ़ उमाकांत राय की बेटी रूपम की शादी मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी के पुत्र श्वेत कमल उर्फ़ बौआ यादव से 17 फ़रवरी 2021 को मधेपुरा स्थित जिला परिषद आवास पर हुई थी | श्वेत कमल कभी पप्पू यादव के खास हुआ करते थे | इस शादी में पप्पू यादव प्रमुख अतिथि के रूप में ख़ास तौर से आये हुए थे |

जानकारी के अनुसार अब राजकुमार यादव का कहना है की ऐसा मामला नहीं है | वे बताते है की उस दिन जब पप्पू यादव की गाड़ी में हमलोग बैठ कर गए तो लोगों को लगा की अपहरण कर लिया गया है | उसी दिन हमलोग पप्पू यादव जी के पास से मधेपुरा भी वापस आ गये, लकिन एक केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *