खगौल नगर परिषद कार्यालय में बने कम्युनिटी किचन से मिल रहा है नि:शुल्क भोजन

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

कोविड 19 वायरस संक्रमण महामारी के चलते गरीब व बेसहारा परिवारों को रोजगार उपलब्ध नहीं होने से उन्हें खाने-पीने के सामान की परेशानी थी। जिसके कारण दानापुर अंचलाधिकारी के द्वारा खगौल में संचालित कराए गए कम्यूनिटी किचन से नि:शुल्क भोजन वितरण कराया जा रहा है। यहां राजस्व कर्मचारी सह नोडल अधिकारी विमल गुप्ता एवं चंदन के द्वारा खाने के क्वालिटी की निगरानी रखी जा रही है।

दानापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित खगौल नगर परिषद के पुराने कार्यालय में बनाए गए इस कम्युनिटी रसोई से दोपहर में दो बजे तक एवं रात में आठ बजे तक गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए खाने का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस रसोई घर से कोई भी बेसहारा, घुमक्कड़ एवं भूखा व्यक्ति दोनों टाइम भोजन प्राप्त कर सकता है।

यह स्थान नगर के मध्य में स्थित होने से यहां व्यक्ति आसानी से भोजन प्राप्त कर सकता है, जहां आने-जाने के बहुत मार्ग हैं। कमेटी रसोई के संचालन में मो इकबाल खान द्वारा सहयोग किया जा रहा है। यहां से प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों को अभी भोजन प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *