जिले के सभी कार्यालय में विभागीय वेब कास्टिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ जल- जीवन-हरियाली दिवस

JAMUI (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|
जमुई जिला समाहरणालय के संवाद कक्ष में मंगलवार 05 जनवरी को नव पदस्थापित जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभागीय वेब कास्टिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया गया.

 

विभागीय आदेश के आलोक में नववर्ष से प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जिले के सभी कार्यालयों कोरोना के गाइडेंस को फोलो करते हुए विभागीय वेब कास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर मनाने का निर्देश दिया गया.

कार्यक्रम के प्रथम 15 मिनट में उपस्थित प्रतिभागियों को जल-जीवन-हरियाली के सभी अवयवों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जल-जीवन-हरियाली के तहत भौगोलिक परिवर्तन के वैकल्पिक उपाय और सुझाव का प्रस्ताव बैठक की कार्रवाई में अंकित कर, सभी चर्चा बिन्दु पर अच्छे सुझावों को संकलित कर विभाग को अवगत करायें.


इस विभागीय वेब कास्टिंग प्रसारण में नव पदस्थापित जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के साथ उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन, एडीएम कुमार संजय प्रसाद, अनुमंडलाधिकारी श्री मति प्रतिभा रानी, जमुई सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *