अन्तरविभागीय क्रिकेट टुर्नामेंट 20-21 का चैम्पियन बना विद्युत विभाग

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| मंडल क्रीडा संघ,पूर्व मध्य रेल, दानापुर के तत्वाधान में खेली जा रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेल सुरक्षा बल एवं विद्युत विभाग के बीच जगजीवन स्टेडियम/खगौल में खेला गया.


रेल सुरक्षा बल की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. शुरुआती ओवरों में ही रेल सुरक्षा बल के विकेट जल्दी गिर जाने के कारण रेल सुरक्षा बल की टीम 16 ओवर में 83 रन के स्कोर पर सभी खिलाड़ी पैवेलियन लौट गये. जिसमें निलेश 11 रन, कृष्ण रंजन 14 रन मनीष कुमार 10 रन और मृणाल 25 रन का योगदान रहा.


जवाब में खेलने उतरी विद्युत विभाग की टीम की, 2 विकेट पहले ही, ओवर में संदीप कुमार सिन्हा एवं अनवर हुसैन के रूप में गिर गई. इसके बाद खेलने आए टीम के कप्तान आनंद प्रताप ने 31 बॉल में 24 रनों की पारी खेल कर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया. विद्युत विभाग के 5 विकेट गिरने के बाद, खेलने आए मनीष मंडल ने 21 बोलों में 39 रनों की तेज पारी खेलकर 16 वें ओवर में निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर; अपनी टीम को जीत दिला दी.

विजेता टीम को ट्राॅफी मंडल रेल प्रबंधक ने प्रदान किए एवं उपविजेता टीम को ट्राॅफी अध्यक्षा,महिला कल्याण संगठन/ दानापुर के द्वारा दिया गया. मौके पर संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि क्रिकेट संभावनाओं का खेल है, अंतिम बाॅल/अंतिम विकेट पर भी जीत हरा होती है. मनीष मंडल ने 1 विकेट भी लिया था. जिसके लिए मनीष मंडल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.


मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार विद्युत विभाग के कप्तान आनंद प्रताप को दिया गया. फेयरप्ले ट्रॉफी आरपीएफ 11 को दिया गया.
टूर्नामेंट के उभरते हुए खिलाड़ी का खिताब विद्युत विभाग के प्रभाकर कुमार को दिया गया. फाइनल मैच के अंपायर अमितेश कुमार एवं केशव कुमार रहे एवं स्कोरर रोहित राज रहे.

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक दानापुर श्री सुनील कुमार ,गेस्ट ऑफ ऑनर,अध्यक्षा,महिला कल्याण संगठन, दानापुर श्रीमती सुप्रिया एवं सचिव श्रीमती रुचि अचार्य, सहित वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) श्री सुजीत कुमार झा, वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर ( परिचालन )श्री संजीव कुमार, वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री गौरव कुमार ,वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर (टी आर डी )श्री राम आशीष यादव , श्री राहुल कुमार राय, वरिष्ठ कमांडेंट श्री संतोष सिंह राठौड़ , मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक, श्री एस. पी. श्रीवास्तव मौजूद हुए. जिन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, उद्धघोषक की भूमिका में श्री बृजेश चौबे रहे,जिनके सहायता राजेश कर रहे थें.

इनके अलावा जनरल सेक्रेटरी डी.एस.ए .दानापुर श्री श्याम बाबू सिंह एवं डी.एस.ए के अन्य सदस्य प्रदीप कुमार,शंकर अजय पटेल, मो.शहाबुद्दीन, संतोष कुमार,नितिन किशोर, नवीन कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार , फेंकु,संजय कुमार मंडल एवं देवाशीष सिंह कि इस आयोजन में अहम भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन श्री राहुल कुमार राय,मंडल क्रीङा अधिकारी सह वरीय मंडल वित्त प्रबंधक ने किया.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *