पटना जंक्शन स्टेशन पर चला सघन टिकट चेकिंग अभियान

पटना। पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 09.12.2023, शनिवार को मंडल के पटना जंक्शन स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में पटना जंक्शन स्टेशन के सभी FOB, प्रवेश/निकास द्वार, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मों आदि पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात किये गये। गाड़ी संख्या 12391 राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस, 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, 12742 पटना वास्कोडीगामा एक्सप्रेस एवं पटना जंक्शन पर रुकने वाली अन्य ट्रेनों के AC कोचों में गहनता से सघन टिकट जांच की गई।

पटना जंक्शन स्टेशन पर जांच के दौरान कुल 1027 यात्रियों को बिना टिकट / अनियमित टिकट के आधार पर पकड़ा गया, उनसे पेनाल्टी के तौर पर 4,57,495/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया ।
22 यात्रियों को जो जुर्माना नहीं दे पाये उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट, पटना के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गयाl
इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए। इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य के अधिकारी एवं कर्मी सहित आरपीएफ एवं जीआरपी कर्मी भी शामिल रहे।

इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा । यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *