जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सामुदायिक रसोई का किया औचक निरीक्षण

JAMUI (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

विजय कुमार कि रिपोर्ट

राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा लगाया गया लाकडाउन प्रभावी है। इसी परिपेक्ष्य में बिहार सरकार एवं जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के निर्देशानुसार जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों में जमुई जिले के असहाय, निराश्रित, निशक्त एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामुदायिक रसोई का संचालन कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा आज दिनांक 14.5.2021 को जमुई जिले के जमुई अंचल क्षेत्र अंतर्गत झाझा बस स्टैंड स्थित शुक्र दास भवन में संचालित सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भोजन की गुणवत्ता,किचन की साफ सफाई पर और अधिक ध्यान देने का निर्देश अंचल अधिकारी जमुई दीपक कुमार को दिया।

जिलाधिकारी महोदय ने अंचल अधिकारी जमुई दीपक कुमार को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित कराएं कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सामुदायिक किचन में भोजन कर रहे लोगों से फीडबैक भी लिया। सभी लोगों ने समुदायिक रसोई के द्वारा भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था के लिए राज्य सरकार एवं जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद दिया।

निरीक्षण के क्रम में जिला आपदा प्रभारी जमुई राघवेंद्र कुमार दीपक, अंचल अधिकारी जमुई दीपक कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *