इनर व्हील क्लब पटना ने इनर व्हील क्लब पटना सौम्या के साथ मिलकर पटना के जे.डी. विमेंस कॉलेज में स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK-DESK)

दिनांक 4 अगस्त 2021 को जे डी वोमेन्स कॉलेज में इनर व्हील क्लब पटना ने इनर व्हील क्लब पटना सौम्या के साथ मिल कर स्तनपान पर वार्ता का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में शहर की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक डॉ सारिका राय ने अपनी बात कही। उन्होंने लड़कियों को स्तनपान से होने वाले फायदे और नुकसान की जानकारी दी।

क्लब की अध्यक्षा ने जोर देते हुए कहा कि आज की लड़कियों को ये समझना जरूरी है कि स्तनपान शिशुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।


सभी विद्यार्थियों के बीच आई एस ओ कविता सिन्हा और अमिता ने स्तनपान संबंधित एक्सटेप्फोर स्पीच एवं प्रश्नोंतर की प्रतियोगिता रखी जिसमे जज के रूप में डाक्टर माला सिंह और डाक्टर भारती गुप्ता थी और दिशा, तंनुप्रिया, प्रीति कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीता।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ श्यामा रॉय ने इस कार्यक्रम को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि भविष्य में भी वो मुख्य मुद्दों पर इनर व्हील क्लब पटना के साथ जुड़ कर काम करना चाहेंगी।

कार्यक्रम में डॉ श्यामा रॉय प्रिंसिपल जे डी वोमेन्स कॉलेज, एन एस एस ऑफिसर डॉ हिना रानी , इनर व्हील क्लब पटना की अध्यक्षा अमृता झा, इनर व्हील क्लब पटना सौम्या की अध्यक्षा किरण झा, पूर्व अध्यक्षा उषा सिन्हा,उप अध्यक्षा श्वेता झा,सचिव श्रुति राम, आई एस ओ कविता सिन्हा पूर्व अध्यक्षा डॉ भारती गुप्ता, पूर्व अध्यक्षा विभा चरण पहाड़ी, पूर्व अध्यक्षा संध्या सरकार, अमरावती सिंह, डॉ माला सिंह, दिव्या शर्मा आदि उपस्थित थे।

One thought on “इनर व्हील क्लब पटना ने इनर व्हील क्लब पटना सौम्या के साथ मिलकर पटना के जे.डी. विमेंस कॉलेज में स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  1. Thank you a bunch for sharing this with all people you actually understand what you’re talking approximately! Bookmarked. Kindly additionally seek advice from my web site =). We may have a hyperlink alternate arrangement between us!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *