पटना। रविवार को पटना के होटल क्लार्क इन में 71वें एनुअल नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेसथेसियोलॉजिस्ट्स (ISACON – 2024) के लिए एक इंडस्ट्री मीट का आयोजन किया गया। इस इंडस्ट्री मिट में लगभग 30-40 बड़ी कंपनीज ने भाग लिया, और ये आश्वासन दिया है कि आने वाले एनुअल नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेसथेसियोलॉजिस्ट्स 2024 पटना को सफल बनाने में उनका योगदान अहम होगा। जैसा कि ज्ञात हो ज्ञान भवन पटना में दिनांक 20 से 24 नवंबर 2024 को 71वॉ एनुअल नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेसथेसियोलॉजिस्ट्स कांफ्रेंस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस के होस्ट बी जे एस ए एवं ऑर्गनाइजिंग ब्रांच पी एस ए के के द्वारा किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में 20 नवंबर को 13 वर्कशॉप्स और 21-24 नवंबर को साइंटिफिक प्रोग्राम किया जा रहा है। पूरे भारतवर्ष से लगभग 3500 एनएस्थेश्लोगिस्ट का आना तय हुआ है। जिसमें 15 से 20 इंटरनेशनल फैकल्टी भी अपने साइंटिफिक लेक्चर देंगे। इस इंडस्ट्री मीट में आईएसए नेशनल प्रेसिडेंट डॉ जे वी दिवतीया, आईएसए सेक्रेटरी डॉ सुखमिंदर जीत सिंह बाजवा, आईएसए नेशनल पास्ट प्रेसिडेंट एवं एकेडमिक चेयरमैन डॉ एम भी भीमेश्वर एवं आईएसए नेशनल जीसी मेंबर और ट्रेड एंड एग्जिबिशन के जीसी कोऑर्डिनेटर डाक् रामाकृष्ण रेड्डी ने अपना बहुमुमुल्य समय निकाल कर मीटिंग में अपने अपने विचार रखे।
इंडस्ट्री मीट में डॉक्टर निशांत सहाय ने ऑर्गनाइजिंग टीम की ओर से कांफ्रेंस के बारे में जुड़ी जानकारी में सभी को बताया। इस कांफ्रेंस के चीफ एडवाइजर सह नेशनल कोआर्डिनेटर डॉ मनोज कुमार, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ गौतम साहा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ अभिषेक बासुकी, ऑर्गेनाइजिंग ट्रेजरर डॉ नीरज कुमार, साइंटिफिक चेयरमैन डॉ उमेश भदानी, वर्कशॉप चेयरमैन डॉ प्रकाश दुबे, डॉ बी के प्रसाद, फाइनेंस सेक्रेटरी डॉ बिभा कुमारी, साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ निशांत सहाय,वर्कशॉप सेक्रेटरी डॉ अजीत कुमार, पी एस ए सेक्रेटरी डॉ अभ्युदय कुमार, डॉ बिनोद कश्यप, डॉ विनोद वर्मा, डॉ बिज़ॉय, डॉ आलोक कुमार एवं डॉक्टर नव्या मिश्रा ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कांफ्रेंस में एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर के जाने माने चिकित्सक के आने की संभावना है।