पटनाः बिहार के गौरवशाली इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार ने आज पटना जीपीओ में अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र न केवल बिहार के व्यापारियों और उद्यमियों के लिए वरदान सिद्ध होगा, बल्कि यह राज्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र में मूल रूप से अंतर्राष्ट्रीय डाक पार्सल एवं डाक वस्तुओं का निष्पादन किया जाएगा एवं सीमा निकासी (custom clearance) देगा जिससे पटना एवं इसके आस-पास के डाक घरों में बुक किये गए वस्तुओं का त्वरित निष्पादन संभव हो पायेगा। जिससे हमारे व्यापारी बन्धु अपने सामान को त्वरित गति से गंतव्य तक भेज सकेंगे।
इन सारे क्रियाकलापों को मूर्त रूप डाक विभाग एवं कस्टम विभाग के संयुक्त पहल से दिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र में बहुत जल्द ही कस्टम अधीक्षक एवं निरीक्षक नियमित रूप से सेवा देंगे जिससे विदेश जाने वाले डाक आर्टिकल जो वर्तमान समय में दिल्ली एवं कोलकता से कस्टम क्लीयरेंस मिलने पर देश के बाहर भेजे जाते है, अब पटना जीपीओ के आईबीसी से ही क्लीयरेंस मिल जाएगा। साथ ही साथ इस केंद्र को “ONE STOP SOLUTION” के रूप में भी देखा जा सकता है जहाँ ग्राहकों द्वारा लाए गए वस्तुओं का पैकेजिंग, बुकिंग एवं निष्पादन एक ही जगह पर उपलब्ध रहेगा ।
श्री अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “इस अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र के उद्घाटन से बिहार के व्यापारिक समुदाय को वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अनूठा अवसर मिलेगा। यह केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है,जिसमें व्यापारियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाएंगी।” उन्होंने आगे कहा कि इस केंद्र के माध्यम से बिहार के व्यापारियों को निर्यात-आयात, पार्सल वितरण और अन्य व्यवसायिक सेवाओं में अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही, केंद्र में विशेष काउंटर भी स्थापित किए गए हैं, जहाँ व्यापारिक सलाहकार और विशेषज्ञों की टीम व्यापारियों को मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, श्री कुमार ने यह भी उल्लेख किया कि इस केंद्र का उद्देश्य न केवल व्यापारिक गतिविधियों को सुगम बनाना है, बल्कि बिहार के युवाओं को रोजगार के नए
अवसर प्रदान करना भी है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में नवीनतम तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे कार्यप्रणाली अधिक कुशल और समयबद्ध होगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर श्री अनिल कुमार ने सभी व्यापारियों और उद्यमियों से अपील की कि वे डाक घर निर्यात केंद्र का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और बिहार को वैश्विक व्यापारिक मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करें।
अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र सह डाक घर निर्यात केंद्र, पटना जीपीओ के खुलने से व्यापारियों, ग्राहकों में खासा उत्साह देखा गया एवं उद्घाटन के दिन ही करीब 50-55 आर्टिकल का पैकेजिंग, बुकिंग एवं निष्पादन किया गया। श्री अनिल कुमार, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, बिहार ने विश्वास व्यक्त किया कि पटना जीपीओ भविष्य में भी अपनी इस उत्कृष्टता को बनाए रखेगा और नए मील के पत्थर स्थापित करेगा।
इस कार्यक्रम में श्री पवन कुमार, डाक निदेशक (मुख्यालय), श्री मनीष कुमार, मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, श्री अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), पटना जीपीओ, श्रीमती कुमारी सरिता, उप मुख्य डाकपाल (मेल व खजाना) श्री प्रणव मोहन, डाक निरीक्षक, पटना जीपीओ, के साथ साथ कई गणमान्य अतिथियों, व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों ने भी भाग लिया। सभी ने इस नई पहल की सराहना की और इसे बिहार के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।