महापर्व छठ को लेकर घाट की साफ़-सफाई का निरीक्षण करने पहुंची नगर अध्यक्ष

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – DESK)

खगौल। राजधानी पटना से सटे खगौल में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए छठ घाट की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। नगर परिषद अध्यक्ष रिंकू कुमारी ने छठ घाट का निरीक्षण किया और कहा कि छठ पर्व इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा।

छठ व्रतियों को घाट तक पहुंचने एवं वहां अर्घ्य देने में कोई परेशानी नहीं होगी। सोमवार को नगर परिषद की चेयरमेन रिंकू कुमारी ने हाइड्रोलिक डक घाट का निरीक्षण करने पहुंची थी।

वहां जेसीबी एवं मजदूरों की मदद से घाट किनारे उगे जंगल को साफ कर पानी में उगे जलकुंभी एवं खरपतवार को साफ कर घाट को पूजा के लिए तैयार किया जा रहा है। छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाए इसके लिए हमलोगों का प्रयास दुर्गा पूजा के बाद से ही जारी है।

मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार, वार्ड पार्षद रीना सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस,अजय कुमार यादव,अंबिका प्रसाद,मो रिंकू, बबलू कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *