स्वास्थ्य जांच शिविर में 125 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

बालिगा मध्य विद्यालय, खगौल में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर
निगमित सामाजिक दायित्व कार्यक्रम आरोग्य प्रोजेक्ट के तहत शुक्रवार को नगर के बालिगा मध्य विद्यालय में नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच अभियान का आयोजन किया गया.

शिविर में 70 लोगों का नि:शुल्क नेत्र जांच किया गया. वहीं 55 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. इसके साथ-साथ तीन बच्चों को चश्मा दिया गया. शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एस के शर्मा द्वारा आंख जांच किया गया एवं विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा लोगों को उचित सलाह भी दी गई.

डॉ.एस के शर्मा ने कहा कि छात्र मोबाइल का कम-से-कम इस्तेमाल करें और जरूरत पड़ने पर ही मोबाइल का इस्तेमाल करें. वहीं चश्मा लगाने वाले छात्र नियमित रूप से चश्मा लगाएं, इससे आंखें सुरक्षित रहती हैं.

इस मौके पर डीआर‌ओ रवि ठाकुर, ईएनटी आदर्श श्रीवास्तव, आलोक रावत, विवेक कुमार,अभय कुमार सहित प्रधानाध्यापक मोहन कुमार पासवान,आशा कुमारी,रीता कुमारी,मधु कुमारी, ममता कुमारी, फिजा आफरीन,मो.अकरम अहमद, नारायण शर्मा, सुषमा एवं सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *