जे एन लाल कॉलेज में तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

खगौल। बुधवार को जगत नारायण लाल कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग तथा AIIMS, पटना के संयुक्त तत्वावधान में तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें विषय प्रवेश करते हुए रसायन शास्त्र विभागाध्यक्षा एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ शुभांगी त्रिपाठी ने इस दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ शिबाजी ने तंबाकू निषेध के विभिन्न प्रकारों तथा तंबाकू में उपस्थित विभिन्न रसायनों एवं उनके दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की। वक्ता डॉ शिंजिनी ने तंबाकू छोड़ने के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा मनोवैज्ञानिक तरीकों पे चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो (डॉ) निखिल कुमार सिंह ने की। संचालन डॉ शुभांगी त्रिपाठी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री शशि कांत प्रसाद ने किया। प्रधानाचार्या प्रो (डॉ) मधु प्रभा सिंह ने इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए डॉ शुभांगी त्रिपाठी की महती प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रोफेसर (डॉ) निखिल कुमार सिंह, डॉ एस एस इमाम, डॉ जनार्दन प्रसाद, डॉ नारायण सिंह, श्री शशिकांत प्रसाद, डॉ किरण बाला, सुश्री अर्चना भारती तथा डॉ पल्लवी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *