अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज कराने गई एक महिला से छेड़खानी

BHAGALPUR (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

बिहार के भागलपुर से एक शर्मसार घटना सामने आ रही है। भागलपुर के ग्लोकल हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण का इलाज कराने गई एक महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस बात की सुचना कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक सभा के अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर और साथ ही घटना की जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

घटना की जानकारी देते हुए अजित शर्मा ने कहा की इस तरह की घटना बिहार को शर्मसार करने वाली है। महिला के साथ ज्योति नाम के कंपाउंडर ने दुष्कर्म करने की कोशिश की है, उसने उस महिला का दुपट्टा खींचा। जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो उसके पति को जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया।

बता दें की, जेएलएनएमसीएच भागलपुर में भी सीनियर या जूनियर किसी डॉक्टर या नर्स ने इस बात का केयर नहीं किया। निराश होकर वह एंबुलेंस से पटना स्थित राजेश्वर हॉस्पिटल में अपने पति को ले कर आई, लेकिन वहां भी कोई देखने वाला नहीं था। बेड पर पड़े उसके पति ऑक्सीजन के लिए तड़पते रहे लेकिन किसी ने उनको नहीं देखा।

नतीजतन, उस महिला के पति की मौत हो गई। किसी के इलाज के लिए एक महिला को इतना जूझना पड़े यह क्रूरता की हद है। महिला ने इन साड़ी घटना का एक वीडियो बना लिया। महिला के वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराकर अविलंब कार्रवाई की जाए। ताकि महिला के साथ न्याय हो सके।

आपको बता दें की, महिला के आगे आने के बाद कई लोगों ने इस घटना की निंदा भी की है। लोगों को कहना है कि चिकित्‍सक को भगवान कहा जाता है, अस्‍पताल को मंदिर माना गया है। इसके बावजूद चिकित्‍सकों की इस तरह की लापरवाही और आमनवीय व्यवहार समझ से परे है। इस मामले की कितनों भी निंदा की जाए कम है। राज्‍य सरकार और जिला प्रशासन को इसपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *