ग्लोबल कायस्थ कांफ़्रेन्स ने मनायी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

PATNA (BNN -डेस्क)| ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के सौजन्य से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती नागेश्वर कॉलोनी में मनाई गयी.
समारोह की अध्यक्षता जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने की.

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. इसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने कहा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा, जय हिन्द, जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125 वीं जयंती है. आजादी की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कृतज्ञ राष्ट्र नेताजी के त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखेगा और आने वाली पीढियों के लिए वे सदा हमारे प्रेरणास्रोत रहेंगे.

उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के आदर्शों को जो मान लेगा उसका जीवन सफल हो जाएगा. उनके अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को पराक्रम दिवस ​​के रूप में मना रहा है. नेताजी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान दिया था. नेताजी ने अनेकों लोगों ने राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया। उनके राष्ट्र के प्रति प्रेम से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये.

इस अवसर पर श्रीमती रागिनी रंजन,सैयद सबीउद्दीन अहमद, राजेंद्र यादव, नागेन्द्र कुमार, नागेन्द्र गिरि,अनिल झा,एजाज़ अहमद,ख़ुशबू कुमारी, दीपक अभिषेक,प्रेम कुमार ,डॉ नम्रता आनंद ,संजय सिन्हा,रिद्धिमा श्रीवास्तव रवि सिन्हा,बलिराम जी ,सम्पन्नता वरुण,देव कुमार लाल, प्रियदर्शी हर्षवर्धन,संजय श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

One thought on “ग्लोबल कायस्थ कांफ़्रेन्स ने मनायी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *