अजगर सांप के बच्चे को ग्रामीणों ने मार डाला, ना ही वन विभाग के अधिकारी आये और ना ही प्रशासन

JAMUI (BIHAR NEWS NETWORK- सेसक)|जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में आंजनपुल के नीचे अजगर सांप के बच्चे निकले. जो करीब तीन दिनों से ग्रामीण देखते आ रहे थे.

सोमवार 04 जनवरी को जब अजगर के बच्चे पुन: दिखाई दिये तो स्थानीय ग्रामीण लोग टूट पड़े. करीब दो घंटे तक अजगर सांप के बच्चे ग्रामीणों से बचते रहे लेकिन अंततः वह मारा गया.

अजगर साँप के निकलने की सूचना आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते आंजन पुल के उपर और नीचे सांप को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. अजगर साँप के बच्चे की लम्बाई करीब 08 फीट और लगभग 20 किलो का वजन था. इस दौरान उसे बचाने के लिए ना तो वन विभाग के अधिकारी आये और ना ही प्रशासन के अधिकारी.

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *