फोगसी नैशनल एडोलेसेंट हेल्थ कॉन्फ़्रेंस 2024’ का हुआ सफल आयोजन

40 महानगरों के 400 से अधिक डॉक्टर हेल्थ कांफ्रेंस में हुए शामिल

पटना। पटना ऑब्स गायनी सोसायटी ने 27-28 जुलाई को होटल मोर्या में दो दिवसीय ‘फोगसी नैशनल एडोलेसेंट हेल्थ कॉन्फ़्रेंस 2024’ का आयोजन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य किशोरियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बिहार के स्त्री-रोग विशेषज्ञों को आवश्यक जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम के दूसरे दिन फोगसी वाइस प्रेसिडेंट डॉ. निरजा भाटला ने ‘एचपीवी वैक्सीन’ के बारे में बताया, जिससे 9-15 साल की किशोरियों को दो डोज़ (6 महीने के अंतराल पर) लगवाने से सर्वाइकल कैंसर से बचाया जा सकता है। अन्य राष्ट्रीय संकायों, जैसे डॉ. शोभा गुडी, डॉ. प्रताप कुमार, डॉ. बसव मुखर्जी, डॉ. सम्पत कुमारी, डॉ. सुभाष माल्या, डॉ. गिरीश माने, डॉ. सुप्रिया अरवारी, डॉ. स्नेहा, डॉ. चारुलता और डॉ. सुमन लाल ने विभिन्न विषयों पर पैनल संचालित किए और अपने विचार साझा किए।

डॉ. पूनम लाल ने बताया कि ‘आधुनिक युग में एडोलेसेंट स्वास्थ्य- एक नया रूप’ पर पब्लिक फ़ोरम का संचालन डॉ. प्रमिला मोदी द्वारा किया गया, जो मुख्य आकर्षण रहा। इस पैनल में डॉ. नीलम, डॉ. रूबी सिंह, श्रीमती मनीषा गुप्ता, श्रीमती पूजा केडिया और श्री अनिल तिवारी मुख्य पैनेलिस्ट थे।

आयोजन सेक्रेटरी डॉ. सुप्रिया जयसवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में करीब 40 महानगरों से संकाय सम्मिलित हुए और लगभग 400 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया।

इसके अलावा, इस सम्मेलन में सोसायटी के सभी वरिष्ठ डॉक्टरों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिनमें डॉ. शांति राय, डॉ. सुषमा पांडे, डॉ. उषा डिडवानिया, डॉ. कुमकुम सिंहा, डॉ. उषा कुमारी, डॉ. अंजना सिंहा, डॉ. रंजना सिंहा, डॉ. मुक्ता अग्रवाल, डॉ. ज़रीन, डॉ. ज्योति, डॉ. पूनम दीक्षित, डॉ. विनीता सिंह, डॉ. कल्पना सिंह और डॉ. रजनी शामिल हैं। इनके सहयोग से सम्मेलन की सुसंगठनता सुनिश्चित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *