प्रथम संस्था ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किया कार्यक्रम

MADHUBANI (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरस्वती किशोरी समूह की बालिका ने बाल विवाह, बाल श्रम, के ख़िलाफ़ अभियान चलाने का निर्णय लिया।

यूनीसेफ़ की सहयोगी संस्था प्रथम संस्था के द्वारा जिला मधुबनी,लौकहा प्रखंड के पंचायत दुर्गिपट्टी मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें किशोरी समूह की बालिका ने मुखिया उमेश दास से बाल विवाह, बाल श्रम, के ख़िलाफ़ अभियान की सहयोग की माँग की। मुखिया द्वारा सहयोग की बात की गयी। बताया गया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को किशोरी समूह की ओर से कार्यक्रम किया गया।

किशोरी समूह की रितिक,अंजलि ओर ज्योति के द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, के ख़िलाफ़ चार्ट तैयार किया गया, जिससे ग्रामीण लोग के साथ जागरूक अभियान किया गया आदि किशोरी ने दहेज प्रथा, शिक्षा,सुरक्षा, स्वास्थ्य, भ्रूण हत्या आदि के मुद्दे को उठाया। मुखिया उमेश दास और सेविका जिवछी देवी ने बताया कि ये सभी मुद्दे हमारी प्रथिमकता मे शामिल है। ग्राम पंचायत के आम सभा ओर क्रियानवयन प्रबंधन समिति मे भी इसे प्राथमिकता से रखा जाएगा।इस मौक़े पर वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका दीदी, ए॰एन॰एम॰ ओर गाँव की चोवकीदार शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *