अग्नि से सुरक्षा हेतु भरत पोद्दार के नेतृत्व में खगौल में चला जागरूकता अभियान

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| फुलवारी फायर स्टेशन द्वारा खगौल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 में स्थानीय लोगों की उपस्थिति में गैस आदि रिसाव से संबंधित अग्नि से सुरक्षा उपाय हेतु पार्षद भरत पोद्दार के नेतृत्व में माॅक ड्रिल कर जागरूकता अभियान चलाया गया.

माॅक ड्रिल द्वारा बताया गया कि सिलेंडर में आग लगने से घबराएं नहीं, तीन तरीकों से सेकंड में बुझ जाती है. आग सिलेंडर में आग लगने या फटने से हादसा हो जाता है. ऐसे हादसों की कई खबरें लगातार सुनने को मिलती रहती हैं. हालांकि, सिलेंडर में आग लगने के हादसे को आसानी से रोका जा सकता है. कई बार आग लगने की स्थिति में लोग घबरा जाते हैं और किसी गलती की वजह से हादसा हो जाता है. जबकि सिलेंडर की आग को सेकंड में आसानी से बुझाया जा सकता है.

सिलेंडर में यहां लगती है आग

सिलेंडर में आग उसी जगह लगेगी जहां से एलपीजी गैस का रिसाव हो रहा है. यानी आग सिलेंडर की नॉब या फिर पाइप लीक होने वाली जगह पर ही लगेगी.

● एलपीजी की खास बात है कि ये रिवर्स में आग नहीं पकड़ती, यानी गैस जिस डायरेक्शन में जा रही है आग भी उसी डायरेक्शन में लगेगी.
● साथ ही, गैस जिस हिस्से में फैलती जाएगी उसी हिस्से में आग भी लगती जाएगी.

माॅक ड्रिल के माध्यम से फायरकर्मी रौशन कुमार सिंह, प्रदीप तिवारी, निरंजन कुमार शर्मा ने गैस सिलेंडर में लगी आग से बचने के टिप्स दिए

● वे एक सिलेंडर की नॉब को ओपन करते हैं जिससे गैस निकलने लगती है और माचिस से आग लगा देते हैं.
● इसके बाद आग को दो तरीके से बुझाकर दिखाते हैं। पहले तरीके में वो गैस सिलेंडर पर प्लास्टिक की बाल्टी फंसा देते हैं और आग बुझ जाती है. इसके बाद सिलेंडर की नॉब बंद कर देते हैं.
● दूसरे तरीके में वो नॉब पर उंगली लगा देते हैं और आग बुझ जाती है. इसके बाद नॉब को बंद कर देते हैं.
● इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि सिलेंडर के ऊपर गीला कंबल या बेड सीट लपेट देने से भी आग बुझ जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *