प्रसिद्ध जेके पैरा क्रिकेटर आमिर बने आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज के ब्रांड एंबेसडर

— बिहार के 30 छात्रों को आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी

पटना। बिहार के 30 छात्रों को चंडीगढ़ स्थित आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसकी घोषणा रविवार को एएन सिन्हा सभागार, पटना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान की गयी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध जेके पैरा क्रिकेटर आमिर को आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज ने अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अंशु कटारिया ने कहा कि सभी समुदायों के जरूरतमंद छात्रों के शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से योग्य छात्रों को आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने प्रसिद्ध जेके पैरा क्रिकेटर आमिर को आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज के ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्रिकेटर आमिर भारत के युवाओं के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। हम पिछले कुछ वर्षों से उनके संपर्क में हैं और आखिरकार, हमने उन्हें आर्यन्स ग्रुप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का फैसला किया है।

डॉ. कटारिया ने बताया कि योग्य छात्रों को उपलब्ध छात्रवृत्ति से लाभान्वित करने और इंजीनियरिंग, लॉ, प्रबंधन, फार्मेसी, नर्सिंग, पैरा-मेडिकल, पॉलिटेक्निक आदि में प्रवेश के अधिक जानकारी के लिए छात्रों को कॉलेज के संपर्क नंबर पर फ़ोन करके या कॉलेज के वेबसाइट www.aryans.edu.in पर लॉग इन करना होगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध जेके पैरा क्रिकेटर आमिर ने डॉ. अंशू कटारिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले एक दशक से कई मीडिया प्लेटफॉर्म से गुजरते हुए उन्हें आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके क्षेत्र अनंतनाग, जेके के कई छात्र यहां आर्यन्स में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे हैं। जब आर्यन्स ग्रुप ने मुझे ब्रांड एंबेसडर बनने की पेशकश की तो मुझे खुशी हुई। अब यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं कश्मीर के बाहर भी जेके युवाओं से जुड़ा रहूंगा। आमिर ने कहा कि कल मैंने आर्यन्स कैंपस का दौरा किया और मुझे 20 एकड़ के हरे-भरे कैंपस में इंजीनियरिंग, नर्सिंग, लॉ, फार्मेसी, पैरामेडिकल, फिजियोथेरेपी, मैनेजमेंट, एजुकेशन, मैनेजमेंट में पढ़ रहे जेके छात्रों को देखकर खुशी हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि वे न केवल शिक्षा में बल्कि नवाचार, सांस्कृतिक, खेल आदि में भी अच्छा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *