जमुई जिला का 30 वा स्थापना दिवस सम्पन्न

JAMUI (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

●जमुई जिला का 30 वा स्थापना दिवस स स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैं पूरे धूमधाम से मनाया गया.

●जमुई प्रशासनिक स्तर पर 11 माह बाद आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम.

जमुई जिला का 30 वां स्थापना दिवस सह स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में पूरे धूमधाम से मनाया गया. कोरोना संक्रमण काल के 11 महीना बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक स्तर पर भव्यता के साथ आयोजन किया गया.

जिला स्थापना दिवस के मौके पर प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के तमाम वर्तमान एवं पूर्व प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया. आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभातफेरी से हुई एवं स्व श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात मुख्य समारोह में मंचासीन आगत अतिथियों का आदिवासी बच्चियों के मनमोहक नृत्य द्वारा स्वागत सम्मान किया.

कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह डीएम अवनीश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल एवं पूर्व विधायक अजय प्रताप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान जिले में कृषि शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में अव्वल आने वाले को मंचासीन आगत अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

समारोह में मंच से मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं ने उपस्थित जनसभा को संबोधित किए. जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के स्टाल लगाया गया हस्ताक्षर अभियान नुक्कड़ नाटक एवं संध्या में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कवि सम्मेलन इस जिला स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित की गई.

विजय कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *