अधिक उम्र में गर्भधारण के लिए अंडाणु संरक्षण एक अच्छा विकल्प

पटना। हाल ही में बिग बॉस फेम टीना दत्ता ने अंडाणु संरक्षण कराने की घोषणा कर असिस्टेड रिप्रोडक्शन तकनीक पर लोगों के विश्वास को और भी मजबूत कर दिया है। पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं ने फैमिली प्लानिंग को कुछ वर्षों तक स्थगित किया है, जिससे उन्हें गर्भधारण में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अंडाणु संरक्षण तकनीक ने उनकी उम्मीदों को नए पंख दिए हैं। देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चेन इंदिरा आईवीएफ के पटना हॉस्पिटल के 10 साल पूरे होने पर आठ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को हॉस्पिटल में अंडाणु संरक्षण विषय पर चर्चा रखी गई। इस कार्यक्रम में एनआईएफटी पटना के डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, अपोलो डेंटल समस्तीपुर के डायरेक्टर डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार ने चर्चा में भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर लाभान्वित दंपतियों के साथ केक काटा गया और उन्हें उपहार भी दिए गए।

इंदिरा आईवीएफ ग्रुप के सीईओ और सह-संस्थापक डॉ. क्षितिज मुरडिया ने अपने संदेश में बधाई देते हुए कहा कि दंपतियों के विश्वास, आधुनिक तकनीकों के उपयोग और टीम की मेहनत का परिणाम है कि दस वर्षों में इंदिरा आईवीएफ पटना ने उच्च सफलता दर से दंपतियों को लाभान्वित किया है।

मुख्य अतिथि कर्नल राहुल शर्मा ने कहा कि आजकल अंडाणु संरक्षण का उपयोग काफी बढ़ गया है, देश में कई सेलिब्रिटीज ने भी इसे अपनाया है। अब महिलाओं पर कम उम्र में परिवार पूरा करने की बाध्यता नहीं रहेगी। विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि आईवीएफ तकनीक ने निःसंतान दंपतियों को उम्मीद की नई किरण दी है, अब लोग उपचार के लिए वैज्ञानिक तकनीकों को अपना रहे हैं। विधायक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इंदिरा आईवीएफ ने निःसंतानता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के जो प्रयास किए हैं, भविष्य में उसके सफल परिणाम देखने को मिलेंगे। डॉ. सुनील कुमार सिंह ने पूरे इंदिरा आईवीएफ ग्रुप में समान उपचार प्रोटोकॉल और उच्च सफलता दर के लिए बधाई दी। डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि निःसंतानता की समस्या में दंपतियों को बिना देर किए डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ताकि समय रहते समस्या का पता चल सके।

इंदिरा आईवीएफ पटना और बिहार हेड डॉ. दयानिधि ने बताया कि इंदिरा आईवीएफ पटना के सफलतापूर्वक दस साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 1 से 7 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को महिलाओं के अंडों को वर्षों तक सुरक्षित रखने वाली अंडाणु संरक्षण/सोशल फ्रिजिंग पर चर्चा की गई। अंडाणु संरक्षण में महिलाएं कम उम्र में अंडे फ्रीज करवा कर भविष्य में जब चाहें, अपने अंडों से माँ बन सकती हैं। इंदिरा आईवीएफ पटना से आईवीएफ उपचार लेकर अब तक 10,000 से अधिक दंपतियों को लाभ मिल चुका है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में 8 सितंबर को भजन सम्राट अनूप जलोटा और लोकगायिका डॉ. नीति कुमारी नवगीत अपनी प्रस्तुतियां देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *