DANAPUR ( BIHAR NEWS NETWORK – डेस्क)|कोरोना संकट के बावजूद आस्था का महापर्व छठ को पूरे भक्तिभाव के साथ लोगों ने मनाया. इस दौरान पूरे बिहार में एक अलग ही रौनक देखने को मिला. हर आम और खास ने महापर्व को अपने अंदाज में मनाया. वैश्विक कोरोना महामारी के बीच सरकार और प्रशासन की अपील का इस बार काफी असर भी दिखाई दिया. अधिकांश लोगों ने अपने घर की छत पर ही छोटे-बड़े हौदे बनाकर भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पित किया.
कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम ने रेल सदन ( रेल आवास ) में ही रेलकर्मी परिवार के साथ छठ व्रत किया जहाँ डीआरएम सुनील कुमार और उनकी पत्नी एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया समेत पूरे परिवार ने उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर समस्त देशवासियों के साथ-साथ रेल परिवारों को सुख,शांति,समृद्धि प्रदान करने एवं कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की. डीआरएम श्री कुमार और उनकी पत्नी सुप्रिया ने कहा कि महापर्व छठ बड़े ही आस्था और विश्वास से भरा पर्व है. इस साल खास कर कोरोना संकट काल में भी इस पर्व का महत्व कम नहीं हुआ है.