ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन‌ बिहार के नेतृत्व में चालकों ने निकाला विरोध मार्च

पटना। शुक्रवार को पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो स्टैंड से लगभग 500 की संख्या में चालकों ने ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के नेतृत्व में हिट एंड रन कानून के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर हाथों में झंडा, बैनर और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला लेकर काले कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय की ओर बढ़े। परंतु जिला प्रशासन ने डाकबंगला चौराहे पर भारी पुलिस बल एवं ब्रज वाहन की तैनाती कर रखी थी। जैसे हीं आंदोलनकारी डाकबंग्ला चौराहे पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें बल पूर्वक रोक लिया।

पुलिस ने आंदोलनकारियों के हाथ से पुतला जब्त कर लिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी वहीं पर नारेबाजी करने लगे‌। जिला प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट ने आंदोलनकारियों को जिलाधिकारी महोदय से डेलिगेशन मिलवाने की बात कह कर शांत करवाया। उसके बाद आठ सदस्यीय डेलिगेशन जिलाधिकारी से मिलने गया। डेलिगेशन में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा,पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पु यादव,उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, संतोष चौधरी,पटना जिला रिक्शा चालक संघ से हिमांशु कुमार, मनोज कुमार,पटना कैब यूनियन से शिवशंकर शर्मा,कन्हैया कुमार शामिल थे। जिलाधिकारी ने कहा कि हम आपलोगों का पक्ष भारत सरकार को भेज देंगे। लोकतंत्र में अपने हक के लिए आवाज उठाने का अधिकार हर किसी को है मगर आंदोलन के दौरान किसी के जान माल़ का नुकसान न हो इस बात का ख्याल रखें। जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद राजकुमार झा ने प्रेस को बताया कि आज पटना हीं नहीं बल्कि बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर चालकों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया है और ये आंदोलन तब तक चलेगा जब तक सरकार इस काले कानून को रद्द न कर दे। आगे की रणनीति पर बात करते हुए राजकुमार झा ने कहा कि ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन पूरे देश के पैमाने पर एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है और अगर ये सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में परिवहन कर्मी इसका जवाब अपने वोट के अधिकार से देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *