तीन दिवसीय एकजुट नाट्य महोत्सव का शुक्रवार को हुआ शुभारंभ

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के सौजन्य से सांस्कृतिक संस्था एकजुट द्वारा तीन दिवसीय एकजुट नाट्य महोत्सव -2021 की शुरुआत शुक्रवार को कालीललदास रंगालय में हुई. जिसका शुभारंभ उपस्थित मुख्य अतिथि सर्वश्री. डाॅ प्रेम कुमार पूर्व कृषि मंत्री,विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार त्रिपाठी, पूर्व उपाध्यक्ष बिहार संगीत नाटक अकादमी, कुमार अभिषेक रंजन महासचिव, बिहार आर्ट थियेटर, द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

तत्पश्चात प्रख्यात दिवंगत नाट्यकार पद्मश्री बंशी कौल के चित्र पर पुष्प समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. एकजुट के महासचिव अमन कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के अन्तर्गत प्रथम दिन पटना के अलावा शेष कार्यक्रम का आयोजन खगौल में रखा गया है. इस अवसर पर एकजुट सम्मान बिहार की चर्चित महिला रंगकर्मी अंजलि शर्मा को प्रदान किया गया. मंच संचालन जय प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया.


महोत्सव के प्रथम दिन आशा रेपर्टरी छपरा की प्रस्तुति मो० जहांगीर खान द्वारा निदेशित और मनोज भावुक लिखित नाटक ‘जिनिगिया तोहार’ का मंचन किया गया. नाटक 1992 में बाबरी मस्जिद के ध्वस्त होने और कर्फ़्यू के दौरान एक हिन्दू लड़के और मुस्लिम लड़की के बीच पनपी प्रेम कहानी है, जिसमें शबनम को श्वेता और राहुल को सर्फराज खान बनना पड़ता है. तो क्या यह लव जेहाद की कहानी है? जबरदस्ती हिन्दू मुस्लिम बनने-बनाने की कहानी है? या मोहब्बत की डोर को पकड़कर अपनी जड़ों और संस्कृति से और ज्यादा लिपटने की कहानी है ?क्या है मोहब्बत ? तोड़ना या जोड़ना ? टूटना, मिटना या सृजन? ऐसे कई सुलगते सवालों का जबाब है यह कहानी.


नाटक में नायक ओर नायिका एक दूसरे को बेइंतहा चाहते हैं लेकिन कभी अपनी मर्यादा को नहीं भूलते हैं , वो ये कभी नहीं भूलते हैं कि उनका मिलन दो परिवारों के विनाश का कारण बनेगा. वो अपने सच्चे प्रेम को निभाते हुए ये तय करते हैं कि सामाजिक सदभाव को कायम रखना है और दोनों अपनी अपनी सहमति से एक दूसरे को सारी जिंदगी एक सच्चे दोस्त कि तरह स्वीकार करते हैं. इसमें मंच पर अभिनेता व निर्देशक जहाँगीर खान, अभिनेत्री पूजा भारती , तेजनारायण कुमार शामिल थे.


संगीत संयोजन – राहुल बर्नवाल , संगीत संचालन- श्रेयाशु मेहता प्रकाश परिकल्पना – राजकपूर, रूप सज्जा – जितेन्द्र कुमार जीतू , परिधान – चंदन प्रियदर्शी , उज्वल कुमार पोस्टर – राहुल कुमार ‘ रेक्स ‘ सेट – गोविंदा कुमार, पंकज कुमार व विकी कुमार का था.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

2 thoughts on “तीन दिवसीय एकजुट नाट्य महोत्सव का शुक्रवार को हुआ शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *