दानापुर। रविवार 1 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत दानापुर स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर MLC श्रीमती निवेदिता सिंह, मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी के साथ दानापुर मंडल के सभी शाखा अधिकारी ,
NGO ब्रह्म कुमारी संस्था के सदस्यगण तथा बड़ी तादाद में रेल कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
वहीं रेडियंट स्कूल तथा केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता मिशन तथा स्वच्छता ही सेवा के थीम पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बच्चों द्वारा स्वच्छता गीत,स्वच्छता नृत्य तथा हमारा पर्यावरण नाम से एक बहुत ही शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
श्रीमती निवेदिता सिंह/ MLC, जयंत कुमार चौधरी/मंडल रेल प्रबंधक एवं सभी शाखा अधिकारियों, स्काउट गाइड तथा एनजीओ के सदस्यों द्वारा एक घंटे का श्रमदान दानापुर स्टेशन के रेल परिसर/यार्ड में किया गया।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत दानापुर मंडल में विभिन्न स्टेशनों पर साफ सफाई कर श्रमदान का आयोजन किया गया। साथ ही सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए इसे अपने जीवन में अनिवार्यता के साथ आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं आज मंडल क्रीड़ा संघ, दानापुर के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम स्वच्छता रन, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का आयोजन किया गया, फ्रीडम रन को मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा (जगजीवन स्टेडियम, दानापुर में ) हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।