PATNA CITY (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|
सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार तत्वावधान में 51 महिलाओं का सामूहिक छठ व्रत का आरम्भ ‘नहाय खाय’ साथ सम्पन्न हुआ।
लोक आस्था का महापर्व छठ करने वाली महिलाओं के बीच साड़ी, पूजन साम्रागी एवं सूप का वितरण पूर्व मंत्री तथा विधायक नंद किशोर यादव, निवर्तमान महापौर सीता साहू समाजसेवी रीता रस्तोगी, शशी शेखर रस्तोगी, डॉ० अजय प्रकाश रितेश रंजन उर्फ बिट्टु सिंह, मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक राजेश बल्लभ (मुन्ना यादव) संस्था के सचिव राजेश राज, कमलनयन श्रीवास्तव, रीतु राज, सपना, कौशल, मुकेश कुमार वर्मा, नागेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार परितोष कुमार, उज्जवल, उजाला आदि सक्रिय रहे।