दिल्ली पब्लिक स्कूल,जूनियर विंग में डाक प्रणाली पर कार्यक्रम आयोजित

पटना। दिल्ली पब्लिक स्कूल, जूनियर विंग, प्रियदर्शी नगर, कालीकेत नगर, बेली रोड, पटना में एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य छात्रों को डाक प्रणाली और देश में डाकिया की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में शिक्षित करना था। इस कार्यक्रम में तबरेज आलम, डाक निरीक्षक, उत्तरी पश्चिम मंडल, पटना ने दो पोस्टमैन,नितेश कुमार बैठा और मनीष कुमार और एक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव,शशांक, पटना प्रमंडल के साथ भाग लिया।
श्री तबरेज आलम ने डाकघर की कार्य प्रणाली पर एक जानकारी पूर्ण प्रस्तुति दी, जिसमें डाक प्रणाली के विभिन्न कार्यों और सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उनकी प्रस्तुति ने छात्रों को डाक सेवा के महत्व और इसकी कार्यप्रणाली के बारे में समझने में मदद की।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता एक पत्र लेखन प्रतियोगिता थी, जिसका आयोजन छात्रों के लिए किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने “मेरा डाकघर” विषय पर पत्र लिखा। छात्रों की उत्साही भागीदारी और उनकी रचनात्मकता सराहनीय थी, जिससे उनकी डाक प्रणाली के प्रति नवीन समझ और सम्मान प्रकट हुआ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका,श्रीमती नम्रता प्रसाद ने बिहार डाक परिमंडल और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हम श्री तबरेज आलम और उनकी टीम के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारे छात्रों को डाकघर की कार्य प्रणाली और उसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी। इस अनुभव ने छात्रों की समझ और सम्मान को व्यापक बनाया है।”
यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और छात्रों में डाक प्रणाली और उसमें कार्यरत समर्पित व्यक्तियों के प्रति गहरा सम्मान उत्पन्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *