यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने पुष्पवर्षा कर स्वास्थकर्मी कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

PATNA( BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण जैसे संकट काल में योद्धाओं की तरह भूमिका निभा रहे पूर्व मध्य रेल,दानापुर मंडल अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों,नर्सों ,सफाई कर्मचारियों,एम्बुलेंस चालकों,आया आदि कर्मचारियों को यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( वाई एच ए आई ) ,बिहार स्टेट ब्रांच एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ( आई एफ डब्लू जे ),नई दिल्ली की बिहार ईकाई की ओर से सम्मानित किया गया.

फ्रंटलाइन पर पुलिसकर्मि

सम्मानित होने वालों को मुख्य अतिथि सह दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार के साथ मंडल के वरीय कार्मिक अधिकारी सह यूथ होस्टल्स एशोसिएशन के सदस्य सुरजीत सिंह, यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ,बिहार के संगठन सचिव सुधीर मधुकर,डॉ.सुशील कुमार सिंह, सा रे गा मा पा की फेम सिंगर वागीशा झा और आई एफ डब्लू जे,बिहार ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष उपाध्यक्ष रामनरेश ठाकुर आदि ने सम्मान – पत्र ,पर्यावरण संरक्षण के रूप में पौधा सहित गमला देकर एवं कोरोना योद्धाओं पर पुष्पबर्षा कर सम्मानित किया गया.  इस मौके पर डीआरएम सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना की जंग में फ्रंट लाईन के पुलिसकर्मियों , सफाईकर्मियों आदि के साथ-साथ खास कर डाक्टरों,नर्सिंग स्टाफ,एम्बुलेंस चालकों आदि सही मायने में भगवान का रूप है जो इस महामारी में अपनी और अपने परिवार की जान परवाह किये बिना ,मानव जीवन को बचा रहे हैं ,दूसरा जीवन दे रहे हैं.  हम इनका ये उपकार जीवन भर नहीं उतार सकते हैं.

स्वास्थ्यकर्मियों का कर्तव्य

सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह ने कहा इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की जंग में स्वास्थकर्मियों की सेवा की जितनी भी प्रशंसा करें कम होगी. मंडल रेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आरके वर्मा ने कहा कि रोगों से पीड़ित मानवों की सेवा ही हम स्वास्थ्यकर्मियों का कर्तव्य है. अब तक कोरोना काल में किये गए कार्यों की जानकारी देते हुए उहोंने कहा कि ,दानापुर रेल मंडल अस्पताल में 80 बेड का कोरोना वार्ड बनाया गया है.  यहाँ 920 लोगों का कोविद जाँच किया ,इसमें कुल 386 कोविड संक्रमित रोगी पाया गया.

मंडल के डीआरएम के वेहतर मार्गनिर्देशन और अस्पताल प्रशासन के वेहतर प्रदर्शन सेवा के तहत कुल 386 संक्रमित में से 171 मरीजों को भर्ती किया गया ,जिसमें वेहतर ईलाज से स्वस्थ होकर 155 लोग अपने घर लौटे,जब की अभी भी यहाँ 8 मरीज भर्ती है.  इस में सब से गंभीर रूप से पीड़ित यहाँ से रेफर किये गए अन्य अस्पतालों में 8 रोगियों की मौत हुई है. स्वागत संबोधन में यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ,बिहार के संगठन सचिव सुधीर मधुकर ने कहा ,एशोसिएशन , कोरोना जंग में योद्धा की भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं का कर्ज तो उतार नहीं सकते हैं उसे सम्मान देकर उनके मनोबल को बढ़ाने और प्रोत्साहित कर ने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है.

धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुशील कुमार ने किया. इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में दानापुर रेल मंडल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आरके वर्मा, डॉ. वीके रजक,डॉ.संजीत कुमार,डॉ.आरयू हक़ ,डॉ.एके श्रीवास्तव एवं डॉ,एनएल शर्मा ,मुख्य नर्सिंग अधीक्षक ताप्ति रॉय एवं पुष्पलता , कार्यलय अधीक्षक संतोष कुमार, चीफ फार्मासिस्ट शशिकांत कुमार, सीनियर नर्सिंग स्टाफ प्रतिभा कुमारी ,अमृता कुमारी,शांता,सरिता सिन्हा,शोभा सिन्हा,शिला कुमारी ,गीता कुमारी ,प्रदीप कुमार यादव ,जितेन्द्र कुमार एवं प्रताप सिंह,एम्बुलेंस चालक गोपाल मंडल एवं रामरक्षा सफाई कर्मचारी बिपिन कुमार एवं मनोज कुमार ,आया अमरा देवी,एच ए खुर्शीद,जितेन्द्र एवं जयप्रकाश आदि शामिल हैं. सम्मानित होने वालों को यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ,बिहार स्टेट ब्रांच के प्रदेश अध्यक्ष मोहन कुमार ,चेयरमैन केएन भारत,सचिव एके बोस,उपाध्यक्ष आरके प्रसाद एवं नीलकमल ,आईएफडब्लू जे के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ध्रुव कुमार,प्रमोद दत्त, मुकेश महान , सूरज कुमार पाण्डेय, ,प्रदीप उपाध्याय, वीणा बेनीपुरी ,प्रभाषचन्द्र शर्मा ,महेश प्रसाद,अभिजीत पाण्डेय आदि ने आभार व्यक्त कर बधाई दिया है.  इस अवसर पर अस्पतालकर्मियों के आलावा वाई एच ए आई एवं आईएफ डब्लू जे के सदस्य मनोज कुमार गुप्ता उर्फ़ बीरू,,नवीन सैनिक,अशोक कुमार ,मुकेश कुमार,सुप्रिया ,तन्नु कुमारी ,सुदीप सोनी, पंकज कुमार,रजत प्रजापति,रंजीत सिन्हा आदि शामिल थे.

महत्वपूर्ण बातें

कोरोना योद्धाओं का उपकार हम जीवन भर नहीं उतार सकते – डीआरएम

· स्वास्थकर्मियों की सेवा की जितनी भी प्रशंसा करें कम होगी – सुरजीत सिंह

· रोगों से पीड़ित मानवों की सेवा ही, हम स्वास्थ्यकर्मियों का कर्तव्य है – डॉ.आर.के वर्मा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *